झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 झामुमो के केंद्रीय सदस्य चांडिल पप्पू वर्मा ने झामुमो को कहा बाई-बाई
बसंत कुमार साहू/न्यूज11 भारत
सरायकेला/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि 1998में स्व0सुधीर महतो के नेतृत्व में झामुमो का सदस्यता लिया था. लगभग 26साल तक झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी को एक परिवार की तरह रखें थे. लेकिन झामुमो पार्टी पहले जैसा नहीं रहा. अभी पार्टी में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का इज्जत पहले जैसा नहीं रहा. बिहार सरकार के समय हमारे झामुमो पार्टी के हर सदस्य का इज्जत था तथा सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी डरते थे. लेकिन अभी झारखंड सरकार में झामुमो पार्टी के पदाधिकारियों का इज्जत कहीं नहीं है, सरकारी कार्यालयों में बिना घुस का कुछ काम नहीं हो रहा है. पप्पू वर्मा ने बताया कि मेरा दिल टुट गया है इसलिए मैं झामुमो पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं.