न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज चौथा दिन हैं. जिसके पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप आज सवेरे बाबा को भोजन परोसे जाने की रस्म निभाई. यह एक ऐसा रस्म-रिवाज है, जिसमें दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्ध कर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि-विधान और परंपरा के अनुरूप इसे निभाया जाता हैं.
आज के अनुष्ठान में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से भोजन तैयार करने में भाग लिया और उसे दिशोम गुरु को समर्पित किया. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य, जिसमें उनकी पत्नी, पुत्र और पौत्र-पौत्रियां शामिल थी, भी उपस्थित रहे. यह रस्म परिवार के लिए अत्यंत भावुक और महत्वपूर्ण हैं. यह सिर्फ एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि पिता के प्रति सम्मान, प्रेम और आभार व्यक्त करने का एक तरीका भी हैं.