न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जवाब और अद्यतन केस डायरी पेश करने के लिए ACB ने समय मांगा हैं. 11 अगस्त को याचिका पर अगली सुनवाई होगी.
बता दें कि 19 जून को ACB ने गिरफ्तार किया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया था. सिद्धार्थ सिंघानिया शराब सिंडिकेट में बड़ा नाम हैं. झारखंड में लागू उत्पाद नीति में इनकी सक्रियता रही थी. खुदरा शराब दुकानों में मैनपावर सफलाई आपूर्ति की ठेका ली थी. विवादों में आने के बाद राज्य सरकार ने सिद्धार्थ सिंघानिया की प्लेसमेंट एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था.
झारखंड में शराब घोटाला केस का उजागर होने के बाद ACB ने पूछताछ करने के लिए समन किया था, लेकिन जांच एजेंसी ACB के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे. जिसके बाद ACB ने कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद हैं. वही कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े कई लोगो पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं.