राजनीतिPosted at: मई 18, 2025 अवैध रूप से हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय की चिट्ठी पर JMM ने बोला हमला
कहा- राजनीतिक लाभ के लिए जिम्मेवारी केंद्र सरकार राज्य सरकार पर थोपना चाहती है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में अवैध रूप से हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या की पहचान कर उनके समूह में देश से बाहर भेजने की कवायद को लेकर गृह मंत्रालय की चिट्ठी पर जेएमएम ने बड़ा हमला बोला है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने इस मामले पर कहा,"अगर झारखंड में घुसपैठ हो रहा है तो इसकी जवाबदेही किसकी बनती है. यह पत्र बताता है कि केंद्र कितनी गंभीर है. एक तरफ आप बॉर्डर पर घुसपैठियों को घुस आते हैं और दूसरी तरफ उन्हें चिन्हित करने की बात कहते हैं. इस पर जिम्मेवारी फिक्स होनी चाहिए. इस विषय पर न तो केंद्र की मंशा ठीक है ना ही बीजेपी की. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर पहले राज्य में एक माहौल बनाया जाता है. राजनीतिक लाभ के लिए उसके बाद अपनी जिम्मेवारी राज्य सरकार पर केंद्र सरकार थोपना चाहती है."