न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कांग्रेस आलाकमान और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक आज शाम चार बजे शुरू होगी और इसमें संगठन, सरकार और भविष्य की रणनीति को लेकर अहम मंथन होगा. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी समेत सभी सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से उनके मंत्रालयों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा जा जाएगा. साथ ही पिछले आठ महीनों में मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जनहित कार्यों और सरकारी वादों के क्रियान्वयन की जानकारी कांग्रेस नेतृत्व को दी जाएगी. इसके अलावा अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.