Monday, May 19 2025 | Time 00:36 Hrs(IST)
देश-विदेश


नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा जितिया व्रत

निर्जला उपवास कर अपने संतानों की लंबी आयु की कामना करती है महिलाएं
नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा जितिया व्रत

न्यूज11 भारत


रांचीः तीन दिनों तक चलने वाला जितिया व्रत आज से नहाय-खाय के शुरू हो रहा है. नियम के अनुसार, निर्जला व्रत शुरू करने से एक दिन पहले नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरूआत करती है. इसमें सुबह उठने के बाद स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लेती है. जितिया व्रतधारी महिलाएं सात्विक भोजन बनाती है और उसे ग्रहण करती है. कहीं-कहीं नहाय-खाय के दिन मछली और मडुआ रोटी खाने का भी रिवाज है. बता दें, इस व्रत में महिलाएं निर्जला उपवास रहकर अपने संतानों की लंबी उम्र की कामना करती है


देश के अलग-अलग हिस्सों में इस व्रत को जिउतया, जीवित्पुत्रिका, जीमूत वाहन व्रत के नाम से जाना जाता है. यह व्रत महिलाएं खासकर अपने संतानों के लिए करती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान में आने वाले संकट दूर हो जाते है और उसका जीवन सुखमय हो जाता है. आज शनिवार यानी 17 सितंबर को नहाय-खाय है वहीं 18 सितंबर को निर्जला उपवास रखा जाएगा. आइए जानते हैं जितिया व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत के नियम और इसे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई..


ये भी पढ़ें- आज 72 साल के हो जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, जन्मदिन के पहले रुसी राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं


जितिया व्रत की पूजा विधि

सुबह उठने के बाद महिलाएं स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान जीमूतवाहन की पूजा करें. इसके लिए कुशा से बनी जीमूतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प अन्य समर्पित करें. व्रत में मिट्टी और गाय के गोबर से चील व सियारिन की मूर्ति बनाने की प्रथा है. इन्हें बनाने के बाद इनके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाया जाता है. पूजा समाप्त होने के बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी जाती है. इसके पश्चात यानी पारण के बाद यथाशक्ति दान और दक्षिणा दें.


व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त


जितिया व्रत अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है और यह व्रत 17 सितंबर 2022 को दोपहर के करीब 2.14 मिनट से शुरू होगी. अष्टमी तिथि का समापन 18 सितंबर 2022 को शाम 04.32 मिनट को होगी. जिसमें उदयातिथि के अनुसार जीवित्पुत्रिका व्रत 18 सितंबर 2022 को रखा जाएगा. इस व्रत का पारण 19 सितंबर 2022 को सुबह 6.10 के बाद किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट से आधार लिंक कराने के लिए 18 सितंबर को लगने वाला स्पेशल कैंप कैंसिल, ये है कारण


जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत


इस व्रत के पीछे एक ऐतिहासिक कहानी है. कहा जाता है महाभारत के युद्ध के समय अपने पिता की मृत्यु के बाद अश्वत्थामा बेहद नाराज हुए. इसी गुस्से में वह पांडवों के शिविर में घुस गए. शिविर के अंदर उस वक्त 5 लोग सो रहे थे. अश्वत्थामा को लगा कि, वो लोग पांडव हैं और अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए उन्होंने उन पांचों को मार डाला. हालांकि असल में वह द्रौपदी की पांच संताने थी. इस बात की खबर जब अर्जुन को मिली तो उन्होंने अश्वत्थामा को बंदी बनाकर उनकी दिव्यमणि छीन ली. अब अश्वत्थामा के गुस्से की आग और बढ़ चली और उन्होंने बदला लेने के लिए अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को उसके गर्भ में ही नष्ट कर दिया. लेकिन भगवान कृष्ण ने अपने सभी पुण्य का फल उत्तरा की उस अजन्मी संतान को देकर उसे फिर से जीवित कर दिया. मर कर पुनः जीवित होने की वजह से उस बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया. उसी समय से बच्चों की लंबी उम्र के लिए और मंगल कामना करते हुए जितिया का व्रत रखे जाने की परंपरा की शुरुआत हुई.


 

अधिक खबरें
महिला का शव सूटकेस में मिला.. सुसाइड या फिर पति है कातिल? ये है सच्चाई..
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 9:51 PM

यूपी के शाहजहापुर से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. सूटकेश में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना रविवार की बताई जा रही है जहां पुलिस ने एक सूटकेश बरामद किया है जिसमें सविता नाम की एक 32 साल की महिला का शव मिला है.

'हेरा फेरी 3' में नहीं होंगे परेश रावल, क्या डायरेक्टर से मतभेद है वजह? आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा..
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 9:09 PM

बॉलीवुड की पापुलर कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी की तीसरे पार्ट बनने की बात काफी पहले से सामने आ रही है, पहले तो बात चल रही थी कि अक्षय कुमार इसका हिस्सा नहीं बनेंगे पर अब वो मान गए हैं,

बर्थडे का जश्न अचानक से बदला मातम में, फायरिंग के दौरान 10 साल की बच्ची के सर में लगी गोली..
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 8:18 PM

पटना में बर्थडे की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई. एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग के दौरान 10 साल की एक बच्ची की गोली लगने से हत्या हो गई.

पहले हुआ झगड़ा, फिर ब्रेकअप, फिर उसके चाहने वाले की धारदार हथियार से कर दी हत्या
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 7:53 PM

भोपाल के गौतम नगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां अफेयर की कोशिश जानलेवा साबित हुई है. बता दें कि ब्रेकअप के बाद ब्वायफ्रेंड ने अपने दोस्त माही के साथ मिलकर सिवम की हथियार से हत्या कर दी.

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में हुआ ढ़ेर, इकट्ठा करता था फंड, नेपाल से करता था ऑपरेट
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 6:55 PM

लश्कर-ए-तैयबा गिरोह के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाक में अज्ञांतो के द्वारा मार गिराए जाने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि सैफुल्लाह भारत में हुए आतंकी हमले में शामिल था. वास्तव में वो लश्कर-ए-तैयबा व जमात-उद-दावा के लिए फंड इक्ट्ठा करता था.