झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2025 चांडिल मुरी रेलखण्ड का झीमड़ी रेलवे अंडरपास हुआ कीचड़मय, राहगीर परेशान
संतोष कुमार/न्यूज11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चांडिल मुरी रेलखंड के झीमड़ी रेलवे अंडरपास वाला रास्ता लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है. जी हां आपको बताते चलें कि झीमड़ी रेलवे अंडरपास होकर ग्रामीण आवाजाही करते हैं. पुरा रास्ता किचड़ में तब्दील हो चुका है. आए दिन दो पहिया व चार पहिया वाहन फंस जाता है और घंटों प्रयास कर लोगों द्वारा ठेल कर बाहर निकाला जाता है. बारिश होने पर अंडरपास में घुटने भर पानी जम जाता है और रास्ता पानी सुखने तक बंद हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि ये रास्ता निर्माण में रैयती और निर्माण कर्ता के बीच जमीन विवाद हुआ जिससे कार्य बंद है जिसका खामियाजा राहगीरों को झेलना पड़ रहा.
यह भी पढ़ें: 'खेलो झारखण्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता' में डीवीसी + 2 उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल के छात्रों ने जीता गोल्ड, बने चैम्पियन