न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी क्षेत्र के A V इंटरप्राइजेज की मशीन बिना जानकारी दिए बेचने का आरोप फर्म के एक पार्टनर विशाल कुमार ने दूसरे पार्टनर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा पर लगाया है. हुसैनाबाद के संगत मुहल्ला निवासी विशाल कुमार ने हुसैनाबाद थाना में एक लिखित आवेदन देकर पार्टनर पर प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके आधार पर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 188/25 दिनाक 29.07.2025 को दर्ज किया गया है. आरोपी अभिषेक कुमार विश्वकर्मा हुसैनाबाद के राजटोली मुहल्ला का निवासी है. विशाल कुमार ने अपने पार्टनर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा पर फर्म की कई सामने व मशीन को बिना जानकारी दिए बेचने का आरोप लगाया है. विशाल कुमार ने देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार को दिए आवेदन में कहा है कि एवी इंटरप्राइजेज फर्म के वह भागीदार हैं. दूसरे पार्टनर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा के पास फर्म का चाभी एवं फर्म का दस्तावेज है.
विशाल कुमार ने कहा है कि 23 जुलाई 2025 को जब अपने निजी काम से देवरी कला गए थे तो, इसी क्रम में वह घुमते हुए अपने फर्म पर करीब 9 बजे पहुंचे थे. चाभी नही रहने के कारण एक जगह से खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला की मशीनें गायब है. इसपर उन्होंने अपने पार्टनर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मशीन बेच दिए है, तुम्हे जो करना है कर लो. तुम्हें एक पैसा नहीं मिलेगा. विशाल कुमार ने आवेदन में कहा है कि अपने स्तर से मशीनों कि काफी खोज बिन करने के उपरांत पता नहीं लगने पर देवरी ओपी को आवेदन दिया है. उन्होंने मशीनों के बिल आदि की छाया प्रति भी देवरी ओपी प्रभारी को सौंपते हुए मामले की जांच कर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा से मशीनें बरामद कराने व कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वही थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.