न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC-CGL पेपर लीक प्रकरण में झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया है. जबकि पेपर लीक मुद्दे को लगातार उठाने वाले कुणाल प्रताप सिंह और प्रकाश पोद्दार को CID ने नोटिस जारी किया है.
बता दें कि JSSC-CGL परीक्षा में पेपर लीक का भ्रम फैलाने का आरोप लगाता हुए आयोग ने झारखंड हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया. आयोग का कहना है कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए ही यह भ्रम फैलाया गया है. बता दें कि इसी मामले में झारखंड सरकार के अधिकारी संतोष मस्ताना को CID गिरफ्तार कर चुकी है. संतोष मस्ताना ने इस पेपर लीक कांड में व्हाट्सएप के साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत किये थे. बता दें कि दीपिका कुमारी और मनीष कुमार के बयान पर संतोष मस्ताना गिरफ्तार हुए थे. दोनों इस केस में हस्तक्षेपकर्ता भी हैं और परीक्षा भी उत्तीर्ण की है.
यह भी पढ़ें: ननद से था मनमुटाव तो 50 लाख के शादी के गहने चुराकर भाभी ने पहुंचवा दिये अपने मायके