अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू के कक्षा 10 के छात्र नयन गुप्ता ने आईओक्यूएम (Indian Olympiad Qualifier in Mathematics) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. नयन कांची निवासी जयप्रकाश गुप्ता और रश्मि गुप्ता के पुत्र हैं. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है.
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने नयन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “नयन विद्यालय का अत्यंत होनहार और परिश्रमी छात्र है. उसकी यह सफलता बिल्कुल भी अप्रत्याशित नहीं है. वह सदैव पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है.”
प्राचार्य ने आगे कहा कि नयन की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी नयन को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
यह भी पढ़ें: बरवाडीह: छठ पर्व को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, मांसाहारी दुकान व शराब बिक्री पर अस्थायी रोक