ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित नमामि गंगे कार्यक्रम के दौरान मंगलवार की शाम प्रखंड के लाघला स्थित इजरी नदी में सरकारी अधिकारी कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जलस्रोतों की स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर मौजूद कार्यक्रम के वरीय प्रभारी डीपीएलआर मेनका की मौजूदगी में दीपदान व गंगा आरती के दौरान लोगों ने मां गंगा का स्वरूप नदी व नालों को साफ रखने का शपथ लिया. इस दौरान डीपीएलआर ने कहा कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे अभियान के तहत पूरे देश में नदी वा प्राकृतिक जलस्रोतों के स्वच्छता का अभियान संचालित है. जिसको लेकर मंगलवार को गंगा मैराथन,स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही शाम को निकटवर्ती इजरी नदी की सफाई के लिए श्रमदान के अलावे तट पर दीपदान व गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता चलाया गया. जहां पंडित जयप्रकाश पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगापूजन व आरती संपन्न हुई. मौके पर प्रमुख निवारण सिंह चौधरी,बीडीओ अजय वर्मा,सीओ रवि आनंद, मुखिया मिथिला देवी, सत्य प्रमाणिक, ऐई सरोज कुमार समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय की कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: नमामि गंगा उत्सव पर डीसी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, दीपक भी प्रज्वलित किया*