अम्बर कलश तिवारी/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद के भूली बस्ती टुंगरी टोला तालाब में एक दुर्लभ अमेरिकन कैट फिश मिला है. इस अजीबो-गरीब मछली के मिलने की सूचना पर इसे देखने वाले लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसने भी इस चार आंख वाले मच्छली को देखा वह हैरान रह गया. मछली की पहली झलक में ऐसा लगा मानो उसकी चार आंखें हों. ग्रामीणों ने जैसे ही तालाब से इस मछली को निकाला, इसे देख सभी आश्चर्य में रह गए.
जानकारी के अनुसार, इस मछली की बनावट सामान्य मछलियों से बिल्कुल अलग है. इसके सिर और आंखों की संरचना इसे विशिष्ट बनाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह मछली अमेरिकन प्रजाति की गैम्बूसिया या फ्लोरिडा मस्की मछली जैसी दिखती है, जो आम तौर पर भारत में नहीं पाई जाती. अब यह मच्छली यहां तक कैसे पहुंची और यहां के वातावरण में अपने आप को ढालने में कैसे कामयाब रही यहां एक बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ें: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया गेहूं बीज वितरण समारोह का शुभारंभ