गढ़वा में सीओ की पत्नी ने एक महिला के साथ रंगे हाथ आवास पर सीओ को पकड़ा, 6 घंटे त...

गढ़वा में सीओ की पत्नी ने एक महिला के साथ रंगे हाथ आवास पर सीओ को पकड़ा, 6 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

गढ़वा में सीओ की पत्नी ने एक महिला के साथ रंगे हाथ आवास पर सीओ को पकड़ा 6 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत 
गढ़वा/डेस्क:
गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के मझिआंव थाना भवन के पास स्थित सरकारी आवास पर शुबह लगभग साढ़े चार बजे फिल्मी अंदाज में सीओ के पत्नी श्यामा रानी अपने भाइयों एवं कई परिजनों के साथ पहुंची. और अपने पति पर दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप लगाते हुए सीओ को उनके आवास में बाहर से ताला बंद कर दिया. साथ ही उनके आवास के बाहर चारो तरफ से घेराव कर दरवाजे पर बैठ गई. इस दौरान शुबह होते ही आस पास के काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सीओ एवं उनके ससुराल पक्ष यानी दोनों में जमकर हंगामा हुआ. इसी बीच दरवाजा बाहर से बंद पाकर खिड़की से सीओ एवं उनकी पत्नी के बीच काफी गरमा गरम बहसबाजी भी हुई. इस दौरान थाना प्रभारी मझिआंव ओमप्रकाश टोप्पो एवं एएसआई कामेश्वर राम भी सीओ आवास पहुंचे. तबतक सीओ दरवाजा बंद पाकर सीढ़ी के माध्यम से प्रथम तल से होते हुए बालकोनी से नीचे आने लगे.इसके बाद एक स्थानीय पत्रकार एवं एएसआई ने उन्हें पकड़कर नीचे उतारा. और सभी के सामने बंद ताले को खोलकर सीओ के आवास से पलामू जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की लगभग 30 वर्षीय महिला को निकालकर महिला पुलिस ने हिरासत में लेकर गढ़वा महिला थाना भेज दिया. इस दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने अपने ससुराल वालों पर उनसे मारपीट करने का भी आरोप लगाया. लगभग छह घंटे तक सीओ के सरकारी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

इसके बाद सीओ की पत्नी के बुलावे पर उनके पिता बिहार के गया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामजी माझी आये. और सभी लोग थाना परिसर में चले गए, और गया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय उनकी पत्नी द्वारा लिया गया. जिसके बाद इस हाई वोल्टेज ड्रामा शांत हुआ. इस संबंध में सीओ के ससुर सह गया के पूर्व सांसद रामजी माझी ने बताया कि प्रतिष्ठित पद पर होते हुए भी उन्हें इस तरह नही करना चाहिए था, बाकी आपलोग तो सब जान ही रहे हैं. काफी प्रयास के बाद भी नही सुधरे सीओ,इस संबंध में सीओ की पत्नी श्यामा रानी ने बताया कि उनके पति का पूर्व में भी एक महिला से अवैध संबंध था, जिसके बाद समझौता किया गया था. बाद में हम सभी के प्रयास से इस विवाद को खत्म कराया गया. और इस दौरान उनके पति द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नही करने की बात कही गई थी, लेकिन वे नही सुधरे. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वे मझिआंव आई थी और देखी की उनके पति किसी अन्य महिला के साथ उनके बेडरूम में सोई हुई है.

इसके बाद मैंने आवास के बाहर ताला बंद कर दिया. और थाना द्वारा जब ताला खोला गया तो चंदवा की मुस्कान शर्मा निकली, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि वे अपने राज्य बिहार के गया जाकर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी. इधर इस घटना के संबंध में गढ़वा डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि मझिआंव सीओ एवं उनकी पत्नी के बीच नोक झोक कहा सुनी हुई है आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि सीओ की पत्नी के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है, जबकि सीओ प्रमोद कुमार द्वारा अपनी पत्नी श्यामा रानी एवं अन्य तीन लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन पत्र दिया गया है. इसकी छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े: नेत्रहीन खिलाड़ियों का कमाल! जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में घुंघरू की आवाज़ पर फुटबॉल का जौहर

संबंधित सामग्री

57 साल के डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से हुआ अफेयर, ये है पूरी कहानी..

देश-विदेश

57 साल के डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से हुआ अफेयर, ये है पूरी कहानी..

पति,भैंसुर व गोतनी पर दहेज के लिए बेटी को फांसी लगाने को मजबूर करने पर पिता ने दर्ज कराया मामला

झारखंड

पति,भैंसुर व गोतनी पर दहेज के लिए बेटी को फांसी लगाने को मजबूर करने पर पिता ने दर्ज कराया मामला

फिर दिखेगा

देश-विदेश

फिर दिखेगा 'थाला' का जादू, IPL 2026 में खेलेंगे MS Dhoni, CSK ने की पुष्टि 

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी जानकारी

CCL डकरा परियोजना में CBI की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते मानव संसाधन अधिकारी गिरफ्तार

झारखंड

CCL डकरा परियोजना में CBI की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते मानव संसाधन अधिकारी गिरफ्तार

डकैती और अपहरण के ढाई साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे 7 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी 

झारखंड

डकैती और अपहरण के ढाई साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे 7 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी