न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कहा है कि वे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति में तेजी लाएं. उन्होंने राजनीतिक दलों को एक पत्र जारी करके चिंता जताई है कि यह काम बहुत धीमा चल रहा है. उन्होंने बताया कि BLAs की नियुक्ति इसलिए जरूरी है ताकि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को और भी पारदर्शी बनाया जा सके.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तैयारियों एवं इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता तथा विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को Booth Level Agents (BLAs) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है. जिससे किसी प्रकार की विसंगति को संज्ञान में लाया जा सके एवं राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता हो सके. इस हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से पूर्व में भी विभागीय पत्रों के माध्यम से एवं विभाग में आयोजित बैठक में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है, परन्तु अभी तक अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा उक्त संदर्भ में नियुक्ति की प्रक्रिया काफी धीमी है.
के. रवि कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी मतदान केन्द्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए तत्संबंधी सूची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 तक, राज्य में केवल 2,403 BLAs की ही नियुक्ति हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा नियुक्ति बीजेपी (BJP) ने 1,560 BLAs नियुक्त किए हैं, आरजेडी ने 435, आईएनसी (INC) ने 76, जेएमएम ने 332 BLAs नियुक्त किए हैं, वहीं आप (AAP), बसपा (BSP), सीपीआइ (एम)(CPI (M))और आजसू (AJSU) ने अब तक कोई भी BLA हेतु सूची नहीं समर्पित किए है. रिपोर्ट के अनुसार मात्र 6 जिलों में BLA नियुक्ति हेतु सूची प्राप्त हुआ है. अन्य सभी 18 जिलों में एक भी बीएलए की नियुक्ति हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल द्वारा कोई सूची नहीं भेजी गई है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बोकारो DC अजय नाथ झा एवं बोकारो SP हरविंदर सिंह ने की मुलाकात