संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड में सदर अंचलाधिकारी (सीओ) अमरजीत बलहोत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने एक साथ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा युवा नेता ज्योति पांडे, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के जिलाध्यक्ष, और राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी ने 'हम पार्टी' के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की कार्रवाई को तानाशाही बताया है. भाजपा युवा नेता ज्योति पांडे ने 'हम पार्टी' के जिलाध्यक्ष को सदर सीओ द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कड़ी निंदा की है. पांडे ने आरोप लगाया कि सीओ अपनी नाकामियों को छुपाने और जनता का शोषण करके अवैध उगाही कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि वे मुख्य सचिव से मिलकर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की जाँच की मांग करेंगे.बाकी अन्य
संगठनों का आरोप है कि सीओ बलहोत्रा अपनी प्रशासनिक विफलताओं और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं. परशुराम युवा वाहिनी ने आशुतोष तिवारी को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का 'सूत्रधार' बताते हुए, उन पर SC/ST एक्ट के तहत बेबुनियाद आरोप लगाने और निष्पक्ष जाँच के बजाय जल्दबाजी में जेल भेजने का आरोप लगाया है. सभी दलों और संगठनों ने एक सुर में मुख्यमंत्री (या मुख्य सचिव) से मिलकर सदर सीओ अमरजीत बलहोत्रा के पूरे कार्यकाल की उच्चस्तरीय और उनकी अचल संपत्ति की जाँच कराने की माँग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही न्यायसंगत कदम उठाकर आरोपियों को बरी नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे
पलामू सदर CO पर कांग्रेस का हमला: आशुतोष तिवारी को जेल भेजने पर कानून के दुरुपयोग का आरोप
पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन मणिकांत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सदर अंचलाधिकारी (सीओ) अमरदीप बलहोत्रा द्वारा आशुतोष तिवारी को जेल भेजे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सिंह ने अधिकारियों के इस रवैये और कानून के दुरुपयोग को अक्षम्य बताते हुए इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर आघात बताया है. उन्होंने मांग की है कि यदि कानून तोड़ा गया है, तो संबंधित सीसीटीवी फुटेज को तत्काल सार्वजनिक किया जाए. कांग्रेस ने उपायुक्त और मुख्य सचिव से सदर अंचल में सीओ के कार्यकाल के दौरान हुए सभी कार्यों की गहन जाँच करने की माँग की है और उपायुक्त से 'सेवा का अधिकार' अधिनियम के तहत अंचल के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसके अतिरिक्त, मणिकांत सिंह ने पलामू की जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास सीओ के अधीन हुए कार्यों में भ्रष्टाचार का कोई भी तथ्यपूर्ण प्रमाण है, तो वे उनसे या जिला अध्यक्ष विमला कुमारी से संपर्क करें. उन्होंने पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया है और घोषणा की है कि प्रमाण उपलब्ध कराने वाले को उचित प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा तथा उस तथ्य पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो नालंदा को फिर से बनायेंगे शिक्षा का केन्द्र