न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लगातर मौसम का मिजाज बदल रहा हैं. देश के कई हिस्सों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. उन इलाकों में हल्की से भारी बारिश तक हो सकती हैं. वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का भी अलर्ट हैं. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं. पिछले कुछ दिनों से आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. ठंडी हवा बहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही हैं.
27 मई तक हर दिन बारिश
झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में 27 मई तक हर दिन बारिश की संभावना है. गरज के साथ बारिश होने आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 7 जून तक मानसून एंट्री ले सकती हैं. मानसून के केरल पहुंचने के 10 से 12 दिनों बाद मानसून झारखंड पहुंचता है. वहीं, इस साल 25 मई के आस-पास मानसून के केरल पहुंचने का आशका है. पूरे प्रदेश को कवर करने में उसे सप्ताहभर का समय लगता है. इस बार समय से पहले झारखंड में मानसून के पहुंच सकता है. इसी प्रकार 6-7 जून तक झारखंड में मानसून दस्तक दे सकती हैं.
आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश
आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान हैं. आज भी मौसम बिगड़ा रह सकता हैं. आज सूबे के निकटवर्ती मध्य - रांची, बोकारो समेत अन्य जिले में हल्की से भारी बारिश और उत्तर-पूर्वी हिस्सों- देवघर, धनबाद, दुमका समेत अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार है. इसको लेकर विभाग ने येलो और ऑरेट अलर्ट जारी किया है.
जानें क्यों हो रही है मई में बारिश
ग्लोबल वार्मिंग ने मौसम के पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया है. नेपाल का याला ग्लेशियर पिघलकर खत्म हो चुका है, जिसे ‘मृत’ घोषित किया गया. हिमालय के ग्लेशियरों का पिघलना बाढ़ और भूस्खलन के खतरे को बढ़ा रहा है. समुद्री तापमान में 1.5°C तक की वृद्धि ने समुद्र के अम्लीकरण को तेज किया, जिससे मछली उत्पादन 17.1% तक कम हो सकता है. गर्म हवा नमी को ज्यादा सोख रही है, जिससे कम समय में मूसलाधार बारिश हो रही है. ये बारिश ग्राउंडवाटर रिचार्ज या वाटर हार्वेस्टिंग में मदद नहीं करती, बल्कि बाढ़, वज्रपात, और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचाती है.