न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. चार सितंबर तक प्रदेश में तेज हवा और गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
शनिवार को कमजोर रहा मानसून
शनिवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और आसपास बना निम्न दबाव कमजोर पड़ गया, जिससे जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी घटा. नतीजतन झारखंड में कम बारिश दर्ज हुई. खूंटी में सबसे ज्यादा 21 मिमी बारिश हुई. सिमडेगा में 18.2 मिमी, लातेहार में 13 मिमी, चक्रधरपुर में 9.2 मिमी और रांची में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
रांची में 59 फीसदी ज्यादा बारिश
इस वर्ष एक जून से 30 अगस्त तक राज्य में 1012.3 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य वर्षापात 792.5 मिमी से 28 फीसदी ज्यादा है. रांची में अब तक 1285.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 810.0 मिमी से 59 फीसदी अधिक है.
तापमान में बढ़ोतरी
मौसम साफ रहने के कारण राज्य के कई जिलों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ गया. रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
यह भी पढ़े: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास, गणेश पूजा में हुए शामिल