न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. रांची समेत झारखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य के जिलों में काफी अच्छा खासा देखा जा सकता है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर राज्य के कई हिस्सों में एक-दो दिनों तक रहेगा. इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी.
आज के मौसम का हाल
आज की मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. इससे लेकर मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट कर दिया है. जिसमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, चतरा, सरायकेला खरसावां शामिल हैं. इसके साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में राज्य के इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
सूबे में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम में 118.4 मिमी दर्ज की गई. वहीं तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 35.3 डिग्री गोड्डा व सबसे कम तापमान 23 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. सबसे अधिक वर्षा 118.4 मिमी पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज किया गया.