गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा कालियाडींगा चौक के पास जर्जर एन एच सर्विस रोड मरम्मत कार्य कर रही एजेंसी एवं एन एच की विभागीय पदाधिकारियों से नाराज विधायक समीर कुमार मोहंती ने खुद कार्यस्थल का जायजा लिया. इस संबंध में लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि कार्य एजेंसी द्वारा सर्विस रोड निर्माण काफी धीमी गति से किया जा रहा है. उसमें भी अनियमित्ता बरती जा रही है. साथ ही अन्यत्र दोनों तरफ की सड़कों को गड्ढे नुमा खोद कर रख दिया गया है, जिससे बड़े एवं छोटे वाहनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही है. विशेष कर स्कूली बच्चे विद्यालय भी नहीं जा पा रहे हैं. खोदे गए गड्ढे में इस मूसलाधार बारिश से पानी जम गई है. इसको लेकर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने एन एच आई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी एवं जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से दूरभाष पर बात कर अविलम्ब गड्ढों को भरने और आवागमन सुचारू करने को लेकर ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य कर रही जय माता दी कंपनी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
स्थल निरीक्षण के दौरान मौके पर बिश सूत्री के अध्यक्ष असित मिश्रा, झामुमो वरिष्ठ नेता प्रोफेसर श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, गुरुचरण मांडी, सतीश मुंडा, जीत वाहन राउत, पप्पू राउत, जगदीश राय, बिश्वजीत ओझा ,यदुपति राणा, बलराम पातर सहित अन्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे.