न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांची साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बीजेपी के आईटी सेल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम को गुमराह करने और पार्टी नेता राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी आईटी सेल ने जानबूझकर सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई. यह मामला बिहार में महिला कांग्रेस द्वारा किए गए स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ है, जिसमें सैनिटरी पैड का वितरण किया जा रहा था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में साइबर थाने में आवेदन दिया और मांग की कि इस मामले की जांच की जाए, साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस शिकायत में बीजेपी आईटी सेल की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं और आरोप लगाया गया है कि यह एक सुनियोजित प्रयास था, जिसका उद्देश्य चुनावी माहौल को प्रभावित करना था.