न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में फिर से मौसम बदलने लगा है. तापमान में वृद्धि से लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. एक बार फिर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. आने वाले दिन भी कुछ ऐसे ही स्थिति रहने वाला हैं साथ ही हीट वेब को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. बता दें कि सूबे के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश हुई. वहीं, राजधानी रांची में कल, मंगलवार को दोपहर के बाद से आसमान में बादल छाया रहा. और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज से चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग ने 7 मई यानी आज से पारा चढ़ने लगेगा. जिससे झारखंड में एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी. वहीं, आज की मौसम की बात करें तो आज मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन सबह से ही तेज धूप रहेगी. जिससे लोगों को परेशानियां हो सकती हैं. रांची और आसपास के इलाकों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता हैं. आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी से दर्ज किया जा सकता है.
10 मई को इन जिलों में हीट वेब का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक, 10 मई को संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत दुमका, पाकुड़ व गोड्डा जिले में हीट वेव चलने की संभावना हैं. विभाग ने संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत दुमका, पाकुड़, गोड्डा जिले में हीटवेब को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं.