न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 20 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में और प्रभावी होगा. इस सिस्टम से जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में बारिश की तीव्रता अगले चार दिनों तक बनी रहेगी.
इस बीच झारखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश देखने को मिली. पलामू के चैनपुर में सबसे अधिक 204 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि देवघर में 67 मिमी, जमशेदपुर में 64.6 मिमी, चाईबासा में 9 मिमी और रांची में 3 मिमी बारिश हुई. मानसून की सक्रियता से एक तरफ जहां तापमान में थोड़ी गिरावट आई, वहीं अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ फिलहाल बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पुरुलिया, कोंटाई होते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा हैं. इसका सीधा असर झारखंड के मौसम पर पड़ रहा हैं. अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी हैं.