Saturday, May 3 2025 | Time 02:07 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: लगातार हवा चलने से लोगों को हो रहा ठंड का एहसास, जानें राज्य में मौसम का हाल

Jharkhand Weather Update: लगातार हवा चलने से लोगों को हो रहा ठंड का एहसास, जानें राज्य में मौसम का हाल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
झारखंड में लगातर में मौसम में बदलाव दिखने को मिल रहा हैं. कभी तेज धूप से गर्मी का अहसास तो कभी सर्द हवाओं से लोग कांप रहे हैं. वहीं, अब पिछले दिनों से फिर ठंड ने पलटवार किया है. वहीं,  धूप के तेवर तल्ख हो रहे हैं, लेकिन सर्द हवाओं से लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया हालांकि धूप निकलने पर राहत मिली.

 

झारखंड में पांच दिनों बाद बदलेगा मौसम

सुबह और शाम हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. लेकिन जैसे ही दिन में तेज धूप निकलती है, जिससे दोपहर  तक में गर्मी महसूस होती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के अंतिम सप्ताह  तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के असर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, पांच दिनों बाद राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृ्द्धि होने की संभावना हैं. इसके बाद लोगों को गर्मी का अहसास होगा. 

 

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा हैं, इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 -4 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी.ऐसे में एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास होगा. फिलहाल, मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे लोगों को इस समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

 

राज्य के सभी जिलों के तापमान

आज की मौसम की बात करें तो रांची में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, जमशेदपुर, मेदिनिनगर, बोकारो का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और यहां न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का पूर्वानुमा हैं. खूंटी, देवघर, चतरा  जिले में  25-29 डिग्री सेल्सियस जबकि सरायकेला 33 और चाईबासा में 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमा हैं.
अधिक खबरें
शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:20 PM

झारखंड में खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर निखारने के लिए खेल विश्वविद्यालय खुलेगा. खेल विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में होगा. शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एक कमिटी बनाकर बिहार के राजगीर में खुले खेल विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों के खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन करें और झारखंड की जरुरतों के अनुसार उसका इस्तेमाल करें. उन्होंने खेल गांव में 200 एकड़ में फैले 4 इनडोर और 6 आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के समुचित उपयोग पर बल देते हुए निर्देश दिया कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए और क्या बेहतर हो सकता है, उस पर फोकस करें. वह शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक को संबोधित कर रही थीं.

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का लिया जायजा
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:11 PM

अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन पर निरीक्षण से पूर्व सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के साथ वार्ता भी की. स्टेशन के वरीय अधिकारियों संग स्टेशन पर पेयजल, सफाई के साथ यात्रियों के बैठने की सुविधा का भी जायजा लिया गया. गर्मी के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो, इसपर चैंबर द्वारा हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर प्याउ लगवाने के लिए भी आश्वस्त किया गया.

रामगढ़ एसपी के आदेश पर गुम हुए मोबाईल को ढूंढा गया, 21 फोन बरामद, 15 मोबाईल के धारकों को सौंपा गया खोया फोन
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ जिला के जनता के द्वारा अपने मोबाईल गुम होने के संबंध में लगातार अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर मोबाईल बरामद करने हेतु अनुरोध किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा जनता की बातों को गंभीरता से लिया गया तथा पु०नि० रजत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा को रामगढ़ जिलान्तर्गत मोबाईल गुम होने से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन पर तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया. तकनीकी शाखा के पदाधिकारी / पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी थानों से मोबाईल गुम होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तकनीकी अनुसंधान किया गया. तकनीकी अनुसंधान करने पर कुल 21 मोबाईल को उपयोग में पाया गया.

BREAKING: चाईबासा के खैनी व्यवसायी के दो ठिकानों पर दोपहर 3 बजे से आयकर विभाग की छापेमारी
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:51 PM

झारखंड खैनी के व्यवसाय चाईबासा निवासी नितिन प्रकाश के दो ठिकानों पर दोपहर करीब 3:00 से आयकर विभाग का छापा जारी है. खबर लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी किस वजह से की जा रही है.

“STATUE OF STRENGTH” बनेगा झारखंड की नई पहचान, मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया स्थल निरीक्षण
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:37 PM

आज नगर विकास एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार द्वारा राँची के बायोडायवर्सिटी पार्क एवं राँची-टाटा मार्ग स्थित नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में “STATUE OF STRENGTH” हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया.