न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों के लिए शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 12 अगस्त तक वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है. राजधानी रांची समेत कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम
राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में सबसे अधिक 75.2 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची के नामकुम में 15.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक से दो बार बारिश हो सकती है.
फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून का नॉर्दर्न लिमिट ट्रफ फिलहाल पश्चिमोत्तर भारत के फिरोजपुर, चंडीगढ़ से होकर हिमालय के तराई क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश तक फैला हुआ है. इस कारण झारखंड में मानसून की सक्रियता थोड़ी घटी है. हालांकि, ट्रफ लाइन के दक्षिणी हिस्से से गुजरने की संभावना है, जिससे अगले तीन दिनों के बाद झारखंड में फिर से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.