झारखंड » चाईबासाPosted at: जुलाई 31, 2025 नक्सलियों ने रेल लाइन पर फेंके पोस्टर-बैनर, परिचालन ठप्प, पुलिस और आरपीएफ जवानों के जांच के बाद परिचालन शुरू
न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मंगलवार की रात दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु करमपदा रेल मार्ग पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बैनर लगा दिया, जिससे मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. नक्सलियों ने शहीद सप्ताह के तहत यह बैनर लगाया है, जो 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जा रहा है.
आरपीएफ और पुलिस की जांच शुरू
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर जांच शुरू कर दी है और पोस्टर जब्त करने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ