राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर डिपा के पास एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, थानाडड़गांव निवासी लुईस कुजूर (52) और बयातोर कुजूर (62) चैनपुर प्रखंड कार्यालय में एक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में रामपुर डीपा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लुईस और बयातोर आम के पेड़ से जा टकराए.
इस हादसे में दोनों को माथे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.दूसरी घटना में स्कूली बच्चा घायल इसी दिन एक दूसरी घटना में बरवे मिडिल स्कूल का एक बच्चा भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इस टक्कर में बच्चे का पैर टूट गया. उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, और बाद में बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.ये दोनों घटनाएं सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसों को दर्शाती हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है.
यह भी पढ़ें: जनवितरण प्रणाली दुकानों में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं - उपायुक्त डॉ ताराचंद