झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 13, 2025 जोन्हा फॉल में मृत मिले डीपीएस म्यूजिक टीचर माइकल घोष के DNA मैच से पहचान, परिजन करेंगे अंतिम संस्कार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर के जोन्हा में बहने के मामले में मृतक म्यूजिक टीचर का परिवार के सदस्यों के DNA हुआ मैच. परिजनों को अब सौंपा जायेगा म्यूजिक टीचर माइकल घोष के पार्थिव शरीर के अवशेष. डीपीएस रांची के म्यूजिक टीचर माइकल घोष की मौत जोन्हा फॉल में 19 जून को हुए बहने की वजह से हुई थी. मृतक माइकल घोष अपने दो दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे, परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप. इस मामले में अनगड़ा थाना में हत्या की शिकायत दर्ज की गई थी. घटना के 24 दिन बाद, 13 जुलाई को उनका शव जोन्हा फॉल से 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला. जिसके बाद शव की पहचान के लिए रिम्स में टीचर माइकल घोष का DNA जांच हुआ था. मंगवार को म्यूजिक टीचर माइकल घोष के पार्थिव शरीर को लेने परिजन पहुंचेंगे रिम्स पहुंचे. शव का धनबाद में अंतिम संस्कार होगा. परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि घटना में टीचर माइकल की हत्या की गई हैं इस मामले की गहन जांच की जाएं.