Saturday, May 3 2025 | Time 08:51 Hrs(IST)
  • गोवा की प्रसिद्ध 'लैराई जात्रा' में मचा कोहराम, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल
  • Jharkhand Weather Update: बदली रहेगी मौसम की चाल! 6 मई तक आंधी-बारिश, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
झारखंड


Jharkhand Weather Update: कनकनी हवा झारखंड में बरपाएगी कहर, रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का तांडव, येलो अलर्ट जारी

जानें देशभर में मौसम का हाल
Jharkhand Weather Update: कनकनी हवा झारखंड में बरपाएगी कहर, रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का तांडव, येलो अलर्ट जारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले 24 घंटों से सर्दी और शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और इस ठंड ने पूरे राज्य को अपने कब्जे में ले लिया हैं. रांची में तो ऐसा हाल है कि दोपहर में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जैसे किसी कर्फ्यू का माहौल हो. इस शीतलहर ने अस्पतालों में भी इमरजेंसी की स्थिति पैदा कर दी है, जहां ठंड लगने से कई मरीज भर्ती हो गए हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, इस ठंड के पीछे का कारण जम्मू और कश्मीर में हो रही बर्फबारी हैं. यह बर्फबारी ठंडी हवाओं का कारण बन रही है, जो अब झारखंड तक पहुंच चुकी हैं. इस कारण सर्द हवाएं (कनकनी) राज्य में कहर बरपा रही है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए हर तरह के उपाय करने को मजबूर हैं. 

 


कैसा रहेगा आज का मौसम?

आज मौसम में पूरे राज्य में शीतलहर का असर जारी रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हालांकि दोपहर में सूरज की हल्की किरणें दिखेंगी लेकिन बर्फ जैसी ठंडी हवा का सामना करना पड़ेगा, जो धूप में भी ठंड का एहसास कराएगी. शाम होते-होते फिर से शीतलहर का असर बढ़ेगा और ओस भी गिरेगी. 

 

कहां है सबसे ज्यादा ठंड?

राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर अलग-अलग हैं. रांची और आसपास के इलाकों में सुबह का तापमान काफी गिर चुका है जबकि देवघर, धनबाद जैसे शहरों में दिन में भी सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. 

 

देशभर में मौसम का हाल

दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा हैं. यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं. विशेषकर बिहार में गोपालगंज, पटना और वैशाली जैसे जिलों में रात के तापमान में और भी गिरावट देखी जा रही हैं. दिल्ली में कोहरे और शीतलहर के कारण दिन में धूप भी नहीं मिल रही, जिससे लोग घरों में सिमटने पर मजबूर हैं. 

 

रांची और झारखंड के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीतलहर का कहर जारी रहने की संभावना हैं. मौसम विभाग में यह चेतावनी दी है कि अगर जरुरी न हो तो लोग शाम 6 बजे के बाद बाहर न निकलें. झारखंड में शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी से सुरक्षित रहने की अपील की जाती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है और अगले 48 घंटे तक शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं हैं. 

 


 

अधिक खबरें
झारखंड हाईकोर्ट से निजी स्कूलों को बड़ी राहत, हर साल संबद्धता शुल्क देने की अनिवार्यता खत्म
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:11 AM

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश से निजी स्कूलों को बड़ी राहत मिली हैं. अदालत ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गठित राज्य सरकार की उस नियमावली के उस प्रविधान को गलत बताया, जिसमें निजी स्कूलों से संबद्धता के लिए हर वर्ष शुल्क ली जाती हैं. लेकिन अब राज्य के निजी स्कूलों को राज्य सरकार से संबद्धता लेने के लिए हर वर्ष शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:06 AM

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में राज्य के अस्पतालों और नर्सिंग होम से निकलने वाले मेडिकल बायो वेस्ट के निष्पादित की मांग वाली जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई.

8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:58 AM

झारखंड हाईकोर्ट में 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित जमीन कारोबारी शेखर प्रसाद महतो उर्फ शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हैं. बता दें कि, निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद शेखर प्रसाद महतो ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर – सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध, देखें पूरी डिटेल्स
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:45 PM

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 15028/15027 गोरखपुर – सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:20 PM

झारखंड में खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर निखारने के लिए खेल विश्वविद्यालय खुलेगा. खेल विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में होगा. शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एक कमिटी बनाकर बिहार के राजगीर में खुले खेल विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों के खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन करें और झारखंड की जरुरतों के अनुसार उसका इस्तेमाल करें. उन्होंने खेल गांव में 200 एकड़ में फैले 4 इनडोर और 6 आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के समुचित उपयोग पर बल देते हुए निर्देश दिया कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए और क्या बेहतर हो सकता है, उस पर फोकस करें. वह शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक को संबोधित कर रही थीं.