न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के बाद गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन खतरा भी मंडरा रहा हैं. मौसम विभाग ने 24 मई तक राज्यभर में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत हैं.
मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार,19 से 21 मई तक पूरे राज्य में वज्रपात की संभावना है, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं 21 से 24 मई तक के लिए येलो अलर्ट भी घोषित किया गया हैं.
इन 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
20 मई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी जिलों- दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना हैं. इन जिलों में 50 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिर सकती हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट दोनों जारी किए गए हैं.
21 से 23 मई तक भी अलर्ट जारी
इन तीन दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं. येलो अलर्ट के अंतर्गत लोगों से अपील की गई है कि सुरक्षित स्थानों पर रहे और खुले में न निकलें. मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 21 मई को राज्य के कई इलाकों में ग्रह-चमक के साथ बारिश होगी. यह स्थिति 22 और 23 मई तक बनी रहेगी. ऐसे में बिजली गिरने से बचने के लिए सावधानी जरुरी हैं.
बारिश के कारण राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई हैं. रांची में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 42.2 डिग्री और लातेहार का न्यूनतम सबसे कम 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.