झारखंड » चतराPosted at: मई 20, 2025 गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार को कर्तव्य हीनता को लेकर जिला अधीक्षक ने किया निलंबित
अफीम तस्करों को बचाने या उससे मिले होने की शिकायत पर की गई कार्रवाई
मोकिम अंसारी/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा एक और जोरदार कारवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को कर्तव्य हीनता एवं अफीम तस्करों को अफीम मामले में बचाने तथा उनसे मिले होने की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया. इस तरह एसपी के बड़ी कारवाई से जिले के थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ हैं. हालांकि गिद्धौर ग्रामीणों के माने तो यह मामला सही बताया है तथा इस तरह एसपी के कारवाई से बहुत खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता द्वारा कई मुकदमा में आरोपियों से अवैध रुपए लेकर छोड़ दिया जाना यह आम बात थी. जिसकी शिकायत लगातार आरक्षी अधीक्षक चतरा को प्राप्त हो रही थी. जिसके आलोक में इस तरह बड़ी कारवाई की गई. आपको बता दें कि, गिद्धौर थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुई थी, जिसका उद्भेदन या गिरफ्तारी आज तक रहस्य बन कर रह गया है और जिससे थाना क्षेत्र के ग्रामीण काफी असंतुष्ट थे.