न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा हैं. राज्य के कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना हैं. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती हैं.