न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 21 अगस्त को 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज 21 अगस्त को रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
22 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट
22 अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा में गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
23 और 24 अगस्त को भी जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 23 अगस्त को गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को भी 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में अब तक सामान्य से 26% अधिक बारिश
बुधवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश लोहरदगा में 9 मिलीमीटर दर्ज की गई. रांची में 8 मिमी और जमशेदपुर में 7 मिमी बारिश हुई. बोकारो में छिटपुट बारिश दर्ज की गयी. इस मानसून में अब तक राज्य में कुल 894.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक है.
रांची और जमशेदपुर में सामान्य से अधिक वर्षा
रांची में अब तक 1100.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 51 प्रतिशत अधिक है. वहीं, जमशेदपुर में 1344.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, कुछ जिलों जैसे देवघर, गढ़वा, लोहरदगा और पाकुड़ में अभी भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.