Friday, Jul 4 2025 | Time 07:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


Jharkhand Tourism: Himachal या Uttrakhand नहीं, Jharkhand के इन Hill Stations पर जाए घूमने, दिल को मिलेगा सुकून

Jharkhand Tourism: Himachal या Uttrakhand नहीं, Jharkhand के इन Hill Stations पर जाए घूमने, दिल को मिलेगा सुकून
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अक्सर ये देखा जाता है कि लोग छुट्टियां बिताने के लिए हिमाचल या उत्तराखंड का रूख करते है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोगों को बेहतरीन Hill Stations का लुत्फ उठाना होता है. इसके साथ ही लोगों को प्राकृतिक नजारों व सौंदर्य को भी देखना होता है. वहीं इन Hill Stations पर जाना आजकल बहुत ही खर्चीला हो गया है. लेकिन आज हम जिन हिल स्टेशनों के बारे में आपको बताने जा रहे है. वो न ही बेहद खर्चीले और न ही एक दूसरे से ज्यादा दूर है. हम आपको आज झारखंड के कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी बांहों में प्राकृतिक सौंदर्य को फैलाए हुए है और पर्यटकों का स्वागत सुकून की झप्पी देने के लिए कर रही है. 

 

अगर आप भी बिहार और झारखंड के रहवासी है तो आपको हिमाचल या किसी अन्य हिल स्टेशनों पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ये हिल स्टेशन न आपकी जेब ढ़ीली करेंगे और न आपकी छुट्टियों को जाया होने देंगे. आप इन हिल स्टेशनों को निहारते नहीं थकेंगे और इसके साथ ही यहां के अद्भुत मौसम का बड़े इत्मिनान से आनंद उठा सकेंगे. ये Hill Stations आपके दिल और मन को चैन और सुकून का एक बेहतरीन तोहफा देंगे.

 

गिरिडीह Hill Station

गिरिडीह झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण Hill Station है. यह हिल स्टेशन गिरिडीह जिले में स्थित है. इसके साथ ही जैन धर्म का सबसे बड़ा तीर्थ पारसनाथ भी यहीं मौजूद है. बता दें कि यह झारखंड की सबसे उंची पर्वत चोटी मानी जाती है. उसरी फॉल, मधुबन, जैन संग्रहालय, झारखंडी धाम, खंडोली पार्क यहां आकर्षण का केंद्र है, यह आपको आपनी तरफ जरुर खींचेगा. 

 

घाटशिला Hill Station

घाटशिला हिल स्टेशन झारखंड के कई खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. बता दें कि घाटशिला पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है. नरवा वन, बुरुडीह झील, फुलडुंगरी हिल्स, धारागिरी जलप्रपात, गालुडीह बांध, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य और रंकिणी मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण के केंद्रों में शामिल है. 

 

देवघर त्रिकूट Hill Station

देवघर शहर में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर स्थित है. इसके साथ ही यहां से 13 किलोमीटर की दूरी पर देवघर-दुमका रोड पर त्रिकूट पर्वत स्थित है. बता दें कि इस पर्वत के एक तरफ बाबा वैधनाथ बसते है, वहीं दूसरी तरफ थोड़ी ही दूरी पर दुमका की ओर नागनाथ बाबा बासुकीनाथ का मंदिर है. वहीं इस पर्वत के यहां तीन शिखर है, जिसे ब्राह्मा, विष्णु और महेश के मुकुट के तौर पर जाना जाता है. इसके साथ ही दो छोटे पर्वत शिखर को गणेश और कार्तिक के नाम से जाना जाता है. त्रिकूट पर्वत के अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर, नंदन पहाड़, हाथी पहाड़ और मयूराक्षी नदी यहां के मुख्य आकर्षण केंद्रों में शामिल है. 

 

दलमा Hill Station

दलमा Hill Station भी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित एक और पर्यटक स्थल है. यहां लोगों के बीच यह बहुत ही लोकप्रिय और पसंदीदा स्थल है. बता दें कि दलमा हिल स्टेशन चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. दलमा हिल टॉप, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य, मरांग बुरु जलप्रपात, डिमना लेक के मनमोहक नजारे का यहां पर्यटक लुत्फ उठाने आते है. 

 

पलामू Hill Station

पलामू हिल स्टेशन पलामू जिले के अंतर्गत आता है. यह रांची से 160 से 170 किलोमीटर दूर है. भले ही यहां का पलामू किला अब खंडहर में तब्दील हो गया है. मगर आज भी यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बेतला नेशनल पार्क और औरंगा नदी यहां पर्यटकों को काफी पसंद आता है. 

 

किरीबुरू Hill Station

किरीबुरू हिल स्टेशन झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सारंडा नामक स्थान पर स्थित है. आप यहां के घने जंगलों के बीच सैर सपाटे का आनंद उठा सकते हैं. किरीबुरू हिल्स, सारंडा वन, मेघाहातुबुरु हिल्स पर्यटकों को यहां अपनी ओर आकर्षित करता है. 

 


 

लुगुबुरु Hill Station

लुगुबुरु हिल स्टेशन झारखंड के बोकारो जिले में स्थित ललपनिया नामक गांव, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के पास स्थित है. इसके साथ ही यहां आदिवासियों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यह दूसरी सबसे ऊंची झारखंड की पर्वत श्रृंखला है. तेनुघाट डैम, दामोदर नदी और छरछरिया झरना यहां है. यह पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. 

 

अगर आपको अपने दिल में सुकून का एहसास समेटना है और प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखना है तो आप एक बार जरुर झारखंड के इन हिल स्टेशनों की सैर करें. आपको यहां हिमाचल और उत्तराखंड की तरह बर्फबारी तो देखने को नहीं मिलेगी, मगर यहां मौजूद प्रकृति के उपहार आपका मन जरुर मोह लेंगे. 
अधिक खबरें
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा की सियासी चाल, नए कैबिनेट में संस्कृति मंत्री के रूप में ली शपथ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 5:08 PM

थाईलैंड की निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गुरुवार को नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने संस्कृति मंत्री के तौर पर शपथ ली, हालांकि प्रधानमंत्री पद गंवाने के बावजूद वह सत्ता की राजनीति में सक्रिय बनी हुई हैं. पैटोंगटार्न, जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया था, को अब थाई राजा ने संस्कृति मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. यह पद थाईलैंड में सम्मानजनक तो है, लेकिन सीमित अधिकारों वाला है और इसमें रक्षा या विदेश नीति जैसे बड़े निर्णय नहीं होते.

बागेश्वर धाम में हादसा: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:37 PM

बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक दुखद हादसा हुआ है. टीन शेड गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं.

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

अनाया बांगर का जेंडर ट्रांजिशन! पिता संजय बांगर की बेटी ने सर्जरी के सफर में बयां की अपनी तकलीफ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:18 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज अपने साहसिक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले जिनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी, वे अब अनाया बन चुकी हैं. अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला है और इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई सबके सामने रखी.

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा! जन्मदिन से पहले मची अफरा-तफरी, टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत, कई घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 12:40 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं पर अचानक टेंट गिर गया, जिससे अयोध्या से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.