न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के शहरी क्षेत्र में लोग दूध व दूध से बने उत्पादों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं. फल खाने के मामले में शहर के लोगों ने गांव में रहने वाले लोगों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अगर मांस मछली अंडा की बात करें तो इसमें गांव के लोगों ने शहरी क्षेत्र के लोगों को पीछे छोड़ दिया है. दूध मांस व फल के सेवन में ग्रामीण व शहरी आबादी में बड़ा अंतर देखा जा रहा है. वहीं पेय पदार्थों, प्रोसेस्ड, अनाज, सब्जी आदि के खपत में बड़ा कम अंतर है.
झारखंड सरकार के एक सर्वेक्षण मैक्रो इकॉनोमिक ओवरव्यू में जानकारी दी गई है कि 2022-23 के आंकड़ों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में 11 फीसदी लोग दूध व दूध से बने उत्पाद का सेवन करते हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में 16.1 फीसदी लोग इसका प्रयोग करते हैं. गांव में 6.1 प्रतिशत लोग फल का प्रयोग करते हैं वहीं शहरो में 8.7 प्रतिशत लोग प्रयोग करते हैं.
गांव में 13.9 प्रतिशत लोग मछली एंडा मीट खाते हैं वहीं शहरो में 9.7 प्रतिशत लोग. सब्जी खाने के मामले में शहरी लोग अभी भी पीछे है. शहरों में 11.3 फीसदी लोग सब्जी खाते हैं वहीं गांव में 12.5 फीसदी लोग सब्जी खाते हैं.
आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के एमपीसीई के आकंड़ों की बात करें तो शहरों में प्रति व्यक्ति 9.59 किलो अनाज की खपत होती है वहीं गांव में 9.93 किलोग्राम खपत होता है. शहर में 42.97 प्रतिशत लोग गेहू, 56.97 प्रतिशत लोग चावल व 0.03 प्रतिशत लोग मोटा अनाज का सेवन करते हैं. वहीं गांव की अगर बात करें तो 68.36 प्रतिशत लोग चावल, 31.34 फीसदी लोग गेहूं व 0.25 फीसदी लोग मोटा अनाज का सेवन करते हैं.