न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के प्रतिष्ठित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव को सामने से देखने का अवसर मिला. सचिव पद पर दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों राजीव प्रताप रूडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान खड़े थे. निकट मुकाबले में माननीय राजीव प्रताप रूड़ी ने जीत हासिल की. 1947 में स्थापित यह क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक व राजनीतिक मंच है.
इस बार का चुनाव झारखंड के लिए गर्व का क्षण लेकर आया, क्योंकि झारखंड के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने गवर्निंग बॉडी में सदस्य पद पर जीत दर्ज कर दिया. पहली बार झारखंड के किसी सांसद ने इस क्लब में सदस्य के रूप में जीत हासिल की है.

झारखंड के सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसदों ने एकजुट होकर उन्हें समर्थन दिया…महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बाबूलाल मरांडी जी, माननीय अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय दीपक प्रकाश, डॉ. रविंद्र कुमार राय, माननीय आदित्य साहू, यदुनाथ पांडे, माननीय महेश पोद्दार, अजय मारू, माननीय रामटहल चौधरी, माननीय चंद्रप्रकाश चौधरी सहित सभी ने उन्हें वोट कर आशीर्वाद दिया. कुल 1295 वोटरों में सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद शामिल थे.जिसमें झारखंड से कुल 23 वोटर शामिल थे जिसमे 21 ने वोट किया.
इस चुनाव की अहमियत का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मतदान के लिए पंक्ति में माननीय गृह मंत्री अमित शाह, माननीय जे.पी. नड्डा जी, कांग्रेस से माननीय सोनिया गांधी, और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेता भी खड़े होकर वोट किया.
यह भी पढें: मोदी सरकार ओबीसी पर होने जा रही मेहरबान, क्रीमीलेयर को लेकर लेगी 'कुछ बड़ा' फैसला