संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
मेदिनीनगर/डेस्क: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पत्रांक 633/DTO, दिनांक 17.07.2025 के माध्यम से केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर झारखंड राज्य में आवास प्लस 2018 की प्रतीक्षारत 2,22,069 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने की मांग किया था. पलामू सांसद के उक्त पत्र के आलोक में कृषि मंत्री ने 3 अगस्त 2025 पत्र के माध्य से उसका जवाब दिया है. , जिसमें उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत झारखंड राज्य में आवास प्लस 2018 के प्रतीक्षारत 2,22,069 लाभार्थियों को आवास आवंटन का लक्ष्य रखा गया है. उक्त आवंटन से झारखंड राज्य सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले क्रमशः गढ़वा एवं पलामू में आवास प्लस के तहत प्रतीक्षारत सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा.
इसके लिए सांसद वीडी राम ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति पलामू संसदीय क्षेत्र सहित झारखंड की समस्त जनता की ओर से हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया है.
