झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 विधायक रामचंद्र सिंह ने मंत्री दीपिका सिंह पांडे से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर की चर्चा
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा के सभापति रामचंद्र सिंह ने आज रांची में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका सिंह पांडे से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की. इस दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही एवं प्रस्तावित जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में पंचायती राज विभाग के अधीन लंबित डाक बंगला स्वीकृति सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के शीघ्र अनुमोदन और क्रियान्वयन की मांग रखी. मुलाकात के दौरान विधायक ने क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं एवं समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग जल्द आवश्यक कार्रवाई करेगा.