न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे है. राज्य में भीषण गर्मी (Extreme heat) और मानसून में देरी के कारण बारिश में कमी बढ़कर 54 प्रतिशत तक हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून के आसपास झारखंड में मानसून आने की संभावना है. मानसून अभी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पर्वतीय हिस्से के आसपास ठहरा हुआ है. इसे पश्चिम बंगाल के गंगेटिक इलाके और फिर बिहार (bihar) से होते हुए साहिबगंज (Sahibganj) के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी. जिसमें पांच दिनों का समय लग सकता है.
झारखंड में कब होगी मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में महाराष्ट्र (Maharashtra), उड़ीसा (Odisha), पश्चिम बंगाल और बिहार में मानसून आनें की संभावना है. इसलिए झारखंड में 19 से 22 जून के बीच मानसून आ सकते है. बता दें कि झारखंड में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 10 जून थी. बता दें, मौसम विभाग के रिकॉर्ड (Record) के अनुसार, 2010 से यह 12 से 25 जून के बीच राज्य में पहुंचता रहा है.