न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने एक बड़ी और सराहनीय पहल करते हुए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा से जोड़ने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में बैठकर ही स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी, सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी.
लंबे समय से इंटरनेट की धीमी गति और नेटवर्क की दिक्कतों से जूझ रहे सरकारी अस्पताल
सरकारी अस्पतालों में कंप्यूटर ऑपरेटर लंबे समय से इंटरनेट की धीमी गति और नेटवर्क की दिक्कतों से जूझ रहे हैं. रांची सदर अस्पताल के बैक ऑफिस में कार्यरत एक ऑपरेटर ने बताया कि कई बार आयुष्मान योजना का पोर्टल नहीं खुलता, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता. कभी-कभी मोबाइल से इंटरनेट चलाना पड़ता है, जो अस्थायी समाधान है. ऐसे में वाई-फाई सुविधा मिलने से सरकारी योजनाओं का लाभ देने में रुकावट नहीं आएगी.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने फैसले का किया स्वागत
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विमलेश सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल मरीजों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. इससे मरीजों की जागरूकता बढ़ेगी और इलाज के साथ-साथ वे सरकारी योजनाओं के बारे में भी जान सकेंगे. साथ ही अस्पतालों की सेवा गुणवत्ता और पारदर्शिता में भी सुधार होगा.
नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है
रांची सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजन ने बताया कि नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है. अस्पताल परिसर के कई हिस्सों में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता, जिससे जरूरी कॉल करना मुश्किल हो जाता है. बताया कि कई बार इमरजेंसी में कॉल नहीं लग पाने से परेशानी होती है. हालांकि, सरकार द्वारा मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने के फैसले को लोगों ने सराहा है.
BSNL को मिली जिम्मेदारी
सरकार ने BSNL को यह जिम्मेदारी दी है कि वह सभी अस्पतालों में वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करे. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, अगले एक महीने में सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा शुरू हो जाएगी. वहीं अगले छह महीने में राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भी मुफ्त वाई-फाई से लैस हो जाएंगे. सरकार की यह डिजिटल पहल आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.