अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता को और धार देते हुए आज बुद्धिजीवी मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुंडू में किया. बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर कृष्ण चंद्र महतो ने की. बैठक में 8 अगस्त को आयोजित होने वाले शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ. इस संबंध में मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो ने जानकारी दी कि 8 अगस्त को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के जाड़ेया मोड़ पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की सुप्रीमो एवं डुमरी की विधायक जयराम कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अतिरिक्त, बुंडू में भी स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर महतो के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा.
बैठक में तमाड़ क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थे, जिनमें निरंजन कोईरी, लोखेश्वर कोईरी, श्रीकांत महतो, सत्यनारायण सिंह, बजरंग सिंह, जयराम महतो, गणेश महतो, मुन्ना महतो, राजीव कुमार मेहता, दिनेश कुमार महतो और राजेश्वर दास शामिल रहे. कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं समय-सारणी शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी.