झारखंडPosted at: मई 26, 2025 सरना धर्म कोड को लेकर जल्द झारखंड कांग्रेस का डेलिगेशन दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मिलेगा: के राजू
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने बिहार क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर जल्द झारखंड कांग्रेस का डेलिगेशन दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मिलेगा. राष्ट्रपति से कांग्रेस सरना धर्म कोड लागू करने के लिए गुहार लगाएगी. इस मुलाकात से पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर पार्टी धरना देगी. जल्द राष्ट्रपति से मिलने का समय लिया जाएगा. यूपीए सरकार द्वारा सरना धर्म कोड की मांग खारिज करने के बीजेपी के आरोप का के राजू ने खंडन किया और कहा कि मुझे अच्छे से याद है हमारी तत्कालीन सरकार ने कहा था कि हर राज्य के आदिवासियों को मिलाकर हम आदिवासी कोड देंगे. के राजू ने कहा कांग्रेस सरना धर्म कोड का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उठा इसे लागू करवाएगी.