झारखंडPosted at: मई 26, 2025 बढ़ते हार्टबीट के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे IAS विनय चौबे, व्हीलचेयर पर ले जाया गया डेंटल क्लिनिक
दांत में कैविटी की शिकायत पर डॉक्टर अजय शाही ने उनका इलाज शुरू किया
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड कैडर के IAS अधिकारी विनय चौबे की रांची स्थित रिम्स अस्पताल में हाई ब्लड प्रेशर और हार्टबीट तेज होने की समस्या सामने आई है. डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर लगातार फ्लक्चुएट कर रहा है, जिससे उनकी हालत अस्थिर बनी हुई है. तेज हार्टबीट के कारण वे ठीक से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और व्हीलचेयर पर अस्पताल में इधर-उधर ले जाया जा रहा है. सोमवार को उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से डेंटल क्लिनिक व्हीलचेयर पर ले जाया गया, जहां दांत में कैविटी की शिकायत पर डॉक्टर अजय शाही ने उनका इलाज किया. डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें जरूरी दवाएं दी जा रही हैं और फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. जांच एजेंसियों की निगरानी में इलाज जारी है.