झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 22, 2025 रांची के RIMS में मचा हडकंप, चाय पीते ही चिकित्सक हुए बेहोश.. चाय में जहर होने की आशंका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रिम्स में महिला एवं प्रस्तुति रोग विभाग में आज चाय पीने के बाद एक चिकित्सक अचानक बेहोश हो गए. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और वेंटिलेटर पर रखा गया. जानकारी के अनुसार, सात चिकित्सकों ने रिम्स के कैंटीन से चाय मंगाई गई थी. फिलहाल चाय में जहर होने की आशंका जताई जा रही हैं. रिम्स प्रबंधन ने इस गंभीर मामले को लेकर तुरंत जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.