प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: डालटनगंज–महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव स्थित शिव बेल मोड़ के पास सोहसा बस और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल की पहचान छिपादोहर निवासी रामलाल ठाकुर के पुत्र संदीप ठाकुर (32 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, संदीप बाइक से डालटनगंज जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सोहसा बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में संदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. छिपादोहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. विवेकानंद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि घायल के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर इलाज के लिए संदीप को तुरंत डालटनगंज एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर निर्गत एम्बुलेंस अक्सर बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही खड़ा रहता है.
इस कारण, आपात स्थिति में छिपादोहर के मरीजों को समय पर एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिल पाती. हादसे के दिन भी बरवाडीह से 108 एम्बुलेंस मंगानी पड़ी. ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और कई बार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में सितम्बर माह से SMART-PDS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की तैयारी पूर्ण