झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 चांडिल:- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर कुकडु प्रखंड सभागार में हुई बैठक
संतोष कुमार/न्यूज़11
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड सभागार में आज बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कुकडु के बीडीओ राजश्री ललिता बाखल के अध्यता में एक बैठक किया गया. जिसमें सभी किसान मित्रो एवम लेम्प्स को निर्देश दिया गया कि जोर दार प्रचार प्रसार कर किसानों को शत प्रतिशत बीमा अवशय करवाये. वही बीसीओ राजकुमार रजक ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के वीएलई के सहयोग से आवेदन का ऑनलाइन किया जाएगा.