Wednesday, Jul 9 2025 | Time 11:53 Hrs(IST)
  • ग्रामीणों ने कलिगा मुखिया पर लगाया अबुआ आवास के नाम पर पैसे मांगने का आरोप
  • गढ़वा में फिर जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इस साल मौत का आंकड़ा पहुंचा 4
  • विवाह के तीन साल बाद बेवफाई की हद! प्रेमी संग मिलकर की पति को दिया जहर
  • रांची में सड़क पर उतरे हड़ताल समर्थक, यूनियन ने सरकार पर लगाए कई आरोप
  • आज शाम रांची पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड


Jharkhand Budget Session 2025-26: हेमंत सरकार 2.0 का वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का पहला बजट

Jharkhand Budget Session 2025-26: हेमंत सरकार 2.0 का वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का पहला बजट
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज, 3 मार्च को वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 1 लाख 45 हजार 400  करोड़ का बजट पेश किया. बता दें कि राधा कृष्ण किशोर की यह पहली बजट हैं जिसे अबुआ बजट का नाम दिया गया हैं.  वित्त मंत्री बजट पर भाषण शुरू करते हुए कहा कि 'आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस अवसर के लिए सदन का आभारी हूं. अपने मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी राहुल गांधी का आभारी व्यक्त करता हूं'. 

 



फिर उनका बजट अभिभाषण होगा. इसके बाद सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित हो जाएगी.

 

पिछले पांच वर्षों के बजट के आंकड़ों के अनुसार, इस बार के बजट में 7 से 10 फीसदी वृद्धि की संभावना है. जिससे यह बजट लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. वर्ष 2024-25 में झारखंड का बजट 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, शुक्रवार (28 फरवरी) को सदन में 5508 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पारित किया गया था. बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. और 27 मार्च तक चलेगा. 

 




सदन की कार्यवाही शुरू हो गई हैं. सत्र में प्रश्नकाल के दौरान जेडीयू विधायक सरयू राय ने झारखंड के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाए का मामला उठाया हैं. और कहा कि सरकार बताए इसे प्राप्ति के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है. प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने जवाब देते हुए सदन को बताया केंद्र के पास विभिन्न मद का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया है. 




वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन को बताया कुछ दिन पहले मैने केन्द्र के कोयला मंत्री से मुलाकात किया था. ये पहला मौका था जब कोयला मंत्री ने स्वीकार किया था कि बकाया है और कहा- हम देंगे. इस संदर्भ में वास्तविक आंकलन केंद्र और राज्य मिलकर करेगा. केंद्र ने कहा है जो राशि निकलेगी वो केंद्र देगा. सरयू राय ने कहा कुछ छुपा रही है राज्य सरकारसरयू राय ने तत्कालीन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के पत्र का जिक्र किया. क्या सरकार सूद लेना चाहती हैं. प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने बताया एक मार्च को ही कमिटी का गठन हुआ है, कई बार मुख्यमंत्री ने केंद्र को पत्र लिखा है. सरयू राय ने कहा बकाए वसूली की जगह जनता को बरगलाने के लिए  राजनैतिक कदम सरकार उठा रही है. वित मंत्री ने बताया ट्रिब्यूनल में जाने से फायदा नहीं होगा. हम सूद का पैसा डंके की चोट पर लेंगे.



बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने वित्तीय वर्ष 2022 23 में 403 करोड़ से अधिक की राशि के डीसी बिल लंबित है जो वित्तीय अनियमितता को दिखाती है ऐसे में सरकार जिम्मेदार पदाधिकारी के विरुद्ध कारवाई का मामला उठाया. वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने जवाब देते हुए कहा प्रश्नकर्ता ने एक आशंका जताई है. कहा कि  वैसी योजनाओं की राशि जिसका डीसी बिल नहीं मिला उसमें राशि के निकालने पर रोक लगाई जाती है ऐसे में ये अनियमितता नहीं है. अब तक 8 बैठक हुई है. इन बैठकों में निर्देश दिया गया है.




वित्त मंत्री ने राज्यपाल को सौंपी बजट की कॉपी 

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सोमवार, 3 मार्च यानी आज झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री सदन में जाने से पहले राजभवन पहुंचे और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को बजट की बजट की पहली कॉपी सौंप दी हैं. इसके बाद राज्यपाल ने बजट पेश करने की स्वीकृति दे दी हैं. 

 


 

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद झारखंड विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं.




किन क्षेत्रों को मिल सकता है ज्यादा बजट?

इस साल सरकार का फोकस महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीब कल्याण योजनाओं पर रहेगा. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग को ज्यादा धनराशि आवंटित की जा सकती है. मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है. वहीं, इस योजना के कारण आगामी बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग को अधिक धनराशि आवंटित किए जाने की संभावना है. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, पशुपालन, पेयजल, सिंचाई और सड़क निर्माण जैसी योजनाओं पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होने की उम्मीद हैं. 



झारखंड के GSDP, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भारी वृद्धि

पिछले कुछ वर्षों में झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र और सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) में भारी वृद्धि की है. वर्ष 2001-02 में स्वास्थ्य बजट केवल 169.09 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 7,223 करोड़ रुपये हो गया. शिक्षा बजट वर्ष 2001-02 में 915.36 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 14,725 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं, राज्य की अर्थव्यवस्था भी पिछले दो दशकों में तेजी से बढ़ी है. वर्ष 2001-02 में झारखंड का सकल घरेलू उत्पाद यानी GSDP करीब 32,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 4.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. आगामी वित्त वर्ष में झारखंड के GSDP में 9.5 से 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान हैं.

 

16 गुना बढ़ा बजट का आकार 

झारखंड के गठन के बाद से बजट आकार में लगातार बढ़ेत्तरी देखा गया हैं. झारखंड बनने के बाद से राज्य के बजट आकार में अब तक 16 गुना से अधिक बढ़ चुकी हैं. साल 2001-02 में राज्य का पहला बजट 7,743.38 करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. साल 2001-02 में 7,743.38 करोड़ रु. -मृगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बजट पेश किया गया था. नीचे दिए गए तालिका में देखें  किस साल कितना-कितना पेश  बजट किया गया है ? 

 

यहां देखें, किस साल कितना पेश किया गया बजट?

साल 2001-02 में 7,743.38 करोड़ रु.

साल 2002-03: 9,595.85 करोड़ रु.

साल 2003-04: 9,115.03 करोड़ रु.

साल 2004-05: 10,970.55 करोड़ रु.

साल 2005-06: 13,131.17 करोड़ रु.

साल 2006-07: 15,413.68 करोड़ रु.

साल 2007-08: 17,842.15 करोड़ रु.

साल 2008-09: 19,869.83 करोड़ रु.

साल 2010-11: 24,957.97 करोड़ रु.

साल 2011-12: 24,368.05 करोड़ रु.

साल 2012-13: 28,216.76 करोड़ रु.

साल 2013-14: 28,382.4 करोड़ रु.

साल 2014-15: 38,161.56 करोड़ रु.

साल 2015-16: 52,191.34 करोड़ रु.

साल 2016-17: 57,198.78 करोड़ रु.

साल 2017-18: 64,754.78 करोड़ रु.

साल 2018-19: 62,451.61 करोड़ रु.

साल 2019-20: 66,500.28 करोड़ रु.

साल 2020-21: 71,109.019 करोड़ रु.

साल 2022-23: 84,908 करोड़ रु.

साल 2023-24: 1,09,767.04 करोड़ रु.

साल 2024-25: 1,28,900 करोड़ रु.

 

अधिक खबरें
Bharat Bandh:आज 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानें किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 8:45 AM

देशभर के आज (9 जुलाई 2025) को10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने ‘भारत बंद’ बुलाया है. यह हड़ताल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है, इसमें बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, डाक, राजमार्ग, परिवहन, निर्माण और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:35 AM

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से रोजाना हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं औरहल्की हवाएं चला रही हैं. बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज रफ्तार हवा का चलना और आकाशीय बिजली गिरने के आसार व्यक्त किए हैं.

रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र-छात्राओं पर आफत, बड़ी घटना टली
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:30 PM

चतरा टंडवा क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण और कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र छात्रों के साथ आज बड़ी घटना टल गई. टंडवा प्रखंड कार्यालय से सरकारी साईकिल लेकर छात्रो से भरा ऑटो दलदल कीचड़मय सड़क मे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बचे गए. ऑटो मे लोड सरकारी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना टंडवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण मे लगी रॉयल कंपनी, झांझरिया पॉवर पर कार्रवाई का मांग किया है.

गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.