न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से सुझाव मांग रही है. घोषणा पत्र में इन्हें शामिल किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर यह विकसित भारत संकल्प पत्र तैयार करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. झारखंड में भी यह कार्यक्रम चलेगा राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कार्यालय में किया गया.
प्रदेश कार्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सीपी सिंह ने किया. इस कार्यक्रम के तहत एक पेटी में लोगों से एक छपे छपाए पर्चे में व्यक्तिगत विवरण के अलावे यह सुझाव मांगा जाएगा कि केंद्र की मोदी सरकार से उन्हें भविष्य में क्या चाहिए. देशभर के लोगों से यह सुझाव संकलित किए जाएंगे. उसके बाद घोषणा पत्र तैयारी समिति के द्वारा उसका अध्ययन कर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से तैयार होने वाले घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.
पार्टी ने यात्रा किया है कि पूरे देश में 6000 स्थान पर यह पेटी रखी जाएगी जिसमें लोग अपना सुझाव लिखकर डाल सकेंगे 15 मार्च तक यह कार्यक्रम चलेगा उसके बाद इसे दिल्ली ले जाया जाएगा जहां बीजेपी की घोषणा पत्र समिति इसका अध्ययन करेगी.विधायक सी पी सिंह ने कहा कि झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में पेटी रखी जाएगी.
बीजेपी के सांसद संजय सेठ ने महानगर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी यह चाहती है कि देश के लोग घोषणा पत्र तैयार करे.इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया गया है. उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के अधीन छह विधानसभा क्षेत्र में भी यह पेटी रखी जाएगी.