झारखंडPosted at: अगस्त 15, 2025 बोकारो थर्मल फुटबॉल ग्राउंड में वरीय महाप्रबंधक सुशील अरजरिया और प्रशासनिक भवन में डीजीएम केएल शर्मा ने फहराया तिरंगा
CISF और स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए कई कार्यक्रम
न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरीया ने बोकारो थर्मल फुटबाल ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया एवं लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए.इसके अलावे उप महाप्रबंधक(डीजीएम)प्रशासनिक कालीचरण शर्मा ने डीवीसी प्रशासनिक भवन में झंडोत्तोलन किया. एवं देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए.इसके अलावे गोविंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चन्दना मिश्रा , गोविंदपुर सी पंचायत भवन में मुखिया विकाश सिंह , संत पॉल मॉर्डन स्कूल में विद्यालय के अध्यक्ष एस एन डे ने झंडोत्तोलन किए.जिसमें विद्यालय के उपाध्यक्ष ई तिवारी, सचिव सुरेश गायकवाड़, प्राचार्या नाइजल फिलिप सहित कई लोग उपस्थित थे.इस अवसर पर फुटबाल ग्राउंड में सीआईएसएफ एवं विद्यालय के बच्चों के द्वारा परेड सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का संचालन आरती रानी ने किया. बोकारो थर्मल फल मार्केट में राजद नेता जोधन नायक ने झंडोत्तोलन किया.इसके अलावे बोकारो थर्मल में सभी मजदूर यूनियन कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया.