प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा भरनो के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह भरनो नवाटोली बाजार टांड़ में मनाया गया. आंदोलनकारियों ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर अमर रहे गगन भेदी नारा बुलंद किये,डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए मूल मंत्र शिक्षा,संघर्ष और संगठित होकर सफल जीवन यापन करने के संदेश को आत्मसात किया,साथ ही शोषण विहीन एवं समता मूलक समाज के निर्माण के लिए निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड के लोग आज गुलाम से भी बत्तर जीवन जीने को मजबूर हैं, सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से समाज का एक बड़ा तपका आज भी गुलाम है,संवैधानिक रूप से समानता का अधिकार होने के बावजूद है दलित, आदिवासी,अल्पसंख्यक व महिलाएं स्वयं को उपेक्षित जीवन जी रहे हैं,सरकार हम झारखंडवासियों को आदमी नहीं समझती है और हमें जल,जंगल,जमीन के अधिकारों से वंचित कर दिया जा रहा है,डेढ़ से 2 करोड़ झारखंडवासियों को उजाड़ कर विस्थापित बना दिया गया,पलायन कर अपनी अस्तित्व और अस्मिता तथा पहचान खो चुके हैं.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की अध्यक्ष रोजलिन तिर्की ने कहा कि हमारे लोग धार्मिक अंधविश्वास से बाहर निकलकर शिक्षित बने संगठित होना और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करें आगे बढ़े,न्याय का साथ दे,अन्याय के खिलाफ गोलबंद हो,नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को केंद्र सरकार वापस लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करें,लोकसभा एवं विधानसभा सीटों में महिलाओं को बराबरी का हिस्सेदारी दिया जाए. कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए झारखंड आंदोलन महमूद आलम ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्षमय व प्रेरणापूर्ण रहा है.
विशिष्ट अतिथि छोटा नागपुर प्रमंडल के प्रभारी अंथन लकडा,पुष्पा बरदेवा,जुबैर अंसारी,मनोज कुमार वर्मा, सोमारी देवी,सुबोध लकडा, सुजीत कुमार राम,पुनीत उरांव,प्रकाश खलख़ो,मुरल राम,मिनी बाडा,सुचिता उरांव,समुएल ओलवीन, दीपक कुजूर,रामलाखन उरांव,पुपेन बाड़ा,जितवा लोहरा,पनु लोहरा,आनंद उरांव,गोविंद लोहरा, चरणदेव बडाइक,सुनील रवि,सुखदेव उरांव,बंधन मुंडाइन,रेणु देवी,बती उरांइन, विजय उरांव,इरकन केरकेट्टा, नरमी मुंडाइन सहित अन्य सभी उपस्थित लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीता देवी एवं धन्यवाद ज्ञापन मुरल राम ने की.