सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्कः- पतरातू थाना अंतर्गत पीटीपीएस हेसला के एक क्वार्टर में शनिवार की सुबह चोरी की घटना हुई है. चोरी की घटना को लेकर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि इस चोरी की घटना में चोरों ने नगद रुपए सहित जेवर की चोरी की है भुक्तभोगी व्यक्ति प्रवीण कुमार की ओर से इस बाबत थाना में आवेदन दिया है आवेदन के अनुसार सोने का झुमका, तीन सेट मांग टीका, एक सेट नथिया, गले का चैन एक सेट ,अंगूठी एक सेट ,सोने की चूड़ी एक जोड़ी, नगद पांच हजार और चांदी कुल सामानों कि राशि लगभग 10 लाख कि चोरी हुई है.